सागर। पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने समाधान आनलाइन कार्यक्रम में जनसमस्याओं के जिला व तहसील स्तर पर निराकरण और निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देने पर मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन की सराहना की है। पूर्व मंत्री ने इस विषय पर मुख्य सचिव श्री जैन को पत्र भेज कर कहा है कि आपकी इस पहल से सुशासन और पारदर्शी प्रशासन में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में लिखा है कि आपको पूरे देश में एक कुशल प्रशासक के रूप में जाना जाता है। मध्यप्रदेश में सुशासन की दिशा में किए जा रहे आपके प्रयास अत्यधिक प्रशंसनीय हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ काम करने के अनुभव और दिल्ली में अधिकारियों से आपके संपर्क का लाभ मध्यप्रदेश के विकास में निश्चित रूप से मिलेगा। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने पत्र में कहा है मुख्य सचिव के रूप में श्री अनुराग जैन की नियुक्ति का मुख्यमंत्री जी का निर्णय प्रशंसनीय है