नई दिल्ली । दिल्ली में सर्दी के सितम के साथ कोहरे ने भी टेंशन बढ़ा दी है। कोहरे का असर धरती से आसमान तक देखा जा सकता है। राजधानी में मंगलवार और बुधवार को घना कोहरा छाने की आशंका है। इसको लेकर मौसम विभाग ने दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते रेल, हवाई और सड़क यातायात पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है। आज गाजियाबाद में इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखा जा रहा है। विजिबिलिटी लगभग शून्य है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। इस कारण विजिबिलिटी क्षमता सौ मीटर से भी कम रह सकती है। सुबह 6 से 9 बजे तक इसका बड़ा असर विभिन्न इलाकों में देखने को मिलेगा। रेल एवं हवाई यातायात भी काफी प्रभावित रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों ने बताया कि अगले कुछ दिन तक कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। अगले गुरुवार से शनिवार तक मध्यम श्रेणी का कोहरा रह सकता है।
दिल्ली के तापमान में सोमवार को दो डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री था। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अभी के मौसम में सामान्य है।
जहां दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 411 था तो वहीं सोमवार को 383 दर्ज किया गया। मंगलवार को भी प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा, जबकि बुधवार को यह एक बार फिर गंभीर श्रेणी में जा सकता है। दिल्ली में बीते 15 अक्टूबर के बाद से एक भी दिन प्रदूषण मध्यम श्रेणी में नहीं गया है।
जहांगीरपुरी सबसे अधिक प्रदूषित इलाका
सोमवार को दिल्ली के 8 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली का सबसे अधिक प्रदूषित इलाका जहांगीरपुरी रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 422 दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम प्रदूषित क्षेत्र दिलशाद गार्डन रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 296 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले छह दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी के ऊपरी हिस्से में यह गंभीर श्रेणी की शुरुआत में बना रहेगा।