मुख्यमंत्री ने मिंटो हॉल में दो दिवसीय आईपीएस सर्विस मीट का किया शुभारंभसमारोह को प्रदेश के गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक ने भी किया संबोधितशाम को पुलिस ऑफिसर्स मेस में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो साल से बंद आईपीएस सर्विस मीट का इससाल फिर से आयोजन हो रहा है। दो दिवसीय आईपीएस सर्विस मीट का शनिवार 4 जनवरी को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया है। इस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस का अपराधियों में खौफ और आम जनता में विश्वास होना चाहिए। पुलिस आम जनता के प्रति फूल सा कोमल व्यवहार रखे और अपराधियों के लिए बज्र सी कठोर रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पुलिस ने अनुकरणीय कार्य किया है। पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जिंदगियां बचाते रहे। चाहे लॉकडाउन के सफल बनाने का हो, चाहे घरों में क्वारेंटाइन लोगों को दवाएं, खाना और अन्य सामग्री पहुंचाने का हो। पुलिस ने देशभक्ति जनसेवा के मूल मंत्र को इस कोरोनाकाल में पूरी तरह से सच साबित कर दिया है।
चुनौतियों से निपटने बढ़ाएं सतर्कता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधी आजकल बहुत हाईटेक हो गए हैं। विदेशों में बैठकर भोपाल या प्रदेश के किसी कोने में अपराध को अंजाम दे सकते हैं। साइबर अपराधों को लेकर पुलिस को और सतर्कता और अपडेट होने की जरूरत है। सोशल मीडिया के जरिए कई बार भ्रामक या गलत संदेश प्रसारित कर पुलिस, प्रशासन और सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास भी कुछ असामाजिक तत्व करते हैं, उनसे निपटने के साथ भ्रामक सूचनाओं का पुलिस द्वारा तुरंत खंडन भी किया जाए, ताकि आम जनता को सच्चाई जल्द पता लग सके।
आईपीएस मीट में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन के प्रमुख बिंदु
*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। जब कोई नहीं था सड़कों पर, पुलिस जवान सेवा कर रहे थे लोगों के जीवन बचा रहे थे देशभक्ति और जन सेवा के भाव का अक्षरश: क्रियान्वयन देखा गया। कई जवान और पुलिस अफसर शहीद भी हो गए। यह मध्य प्रदेश पुलिस का उजला पक्ष है जिस पर मैं सार्वजनिक रूप से गर्व कर सकता हूं।
*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे सिंहस्थ के समय का एक फोटो याद आ जाता है जब एक अम्मा को अपने दोनों हाथों से पायदान बनाकर ट्रेन में चढ़ाते पुलिस जवान का फोटो देखा गया था।रुस्तम जी जैसे लोगों को पूरा देश याद करता है।
बीएसएफ को सुरक्षा की दीवार बनाया ।
*मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाते मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि मध्य प्रदेश पुलिस का पूरे देश में अलग नाम है इसके अनेक उदाहरण हैं।
*पंजाब में आतंकवाद का सामना करने वाले गिल साहब को कौन भूल सकता है।
*आज भी डोभाल साहब की सेवाएं दुनिया जानती है।देश की सुरक्षा और जनता की सेवा में पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान है।
*मध्य प्रदेश का इतिहास देखें तो हमारे अफसरों ने पूरे देश में नाम कमाया।
*कश्मीर में भी, मध्य प्रदेश पुलिस गई। यही नहीं पंजाब हो, पूर्वोत्तर हो जहां जरूरत पड़ी प्रदेश के जवान और अफसर गए।
*शानदार सफलता प्राप्त की देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें।
*हमारे पुलिस फोर्स ने डकैत समस्या को खत्म किया।
*पुलिस के अफसरों और जवानों के सीने पर मेडल लगाकर मुझे गर्व होता है।नक्सलवाद के नियंत्रण में भी प्रभावी कार्य हुआ है।
*अपराधिक तत्वों की कमर तोड़ना जरूरी है 23,000 एकड़ जमीन दबंगों से छुड़वाई गई है।