आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक शख्स ने परीक्षा में खराब प्रदर्शन के कारण अपने दोनों बेटों की हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया कि मामला शुक्रवार (14 मार्च,2025) का है, जब इंडियन ऑयल कंपनी में काम करने वाले 35 वर्षीय सहायक लेखाकार ने अपने 6 और 7 साल के दोनों बेटों को रस्सी से बांध और उन्हें दो अलग-अलग पानी से भरी बाल्टी में उल्टा करके डुबो दिया और फिर अपने बेडरूम पंखे से लटक गया.

पश्चिमी गोदावरी जिले के ताडेपल्लीगुडेम का रहने वाला यह व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ एक अपार्टमेंट में रह रहा था. उनका एक बच्चा यूकेजी और एक बच्चा कक्षा 1 का छात्र था. पुलिस इंस्पेक्टर बी पेड्डीराजू ने कहा, “दंपति ने हाल ही में अपने बच्चों का स्कूल बदल दिया था क्योंकि उन्हें चिंता थी कि वे पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे.” पुलिस ने उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया, जिसमें उसने अपने बेटों के खराब शैक्षणिक प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की थी. उसे डर था कि वह आने वाले समय में पढ़ाई में बढ़ते कॉम्पिटिशन के दवाब को झेल नहीं पाएंगे.

पुलिस जानकारी के मुकाबिक, सुसाइड करने वाला शख्स अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने ऑफिस के होली के कार्यक्रम में शामिल भी हुआ था. इसके बाद उसने अपनी पत्नी से कहा कि वह ऑफिस में ही रहे और वह बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म के माप के लिए दर्जी के पास ले गया. उसने पत्नी से कहा कि वह 10-15 मिनट में वापस आ जाएगा. वह काफी देर तक इंतजार करती रही और पति को कॉल भी किया. जब उसने कॉल नहीं उठाया तो वह कुछ सहकर्मियों के साथ घर चली गई.

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया था और शवों को पोस्टमार्टम के लिए काकीनाडा सरकारी अस्पताल भेज दिया था. बी पेड्डीराजू ने कहा, “उसके भाई ने हमें बताया कि उसे पैसों की कोई परेशानी नहीं थी और वह आराम से सरकारी नौकरी कर रहा था. हम मामले की सभी एंगल से जांच कर रहे हैं.”