भोपाल: मध्य प्रदेश में इस समय दिन में ठीक-ठाक गर्मी पड़ने लगी है. ऐसा पिछले कई वर्षों के बाद हो रहा है कि फरवरी महीने में ही लोगों को इतनी गर्मी झेलनी पड़ रही है. वर्तमान में प्रदेश के कई जिलों में दोपहर के वक्त पारा 34 डिग्री के पार चला जाता है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. आने वाले दिनों में तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी.

मौसम विभाग के अनुसार इस बार मार्च महीने से ही लू का असर दिखाई देने लगेगा. पहले अप्रैल के मध्य से हल्की लू चलने की संभावना होती थी. लेकिन, इस वर्ष पहले ही ऐसे आसार नजर आ रहे हैं. अगर अगले दो-तीन दिनों के मौसम की बात करें तो तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो इस समय हर शहर की तरह यहां का भी वैसा ही हाल है… दिन में तेज गर्मी और रात में गुलाबी ठंड. लोगों को गुलाबी ठंड वाला मौसम खूब भा रहा है. लोग इस समय शाम के वक्त घूमना पसंद करते हैं. भोपाल में बीते दिन का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, इस दौरान राजगढ़ प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा.

बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. तापमान में कोई ज्यादा उथल-पुथल नजर नहीं आया. दिन का तापमान प्रदेश भर में सबसे कम 11 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया. सबसे अधिक राजगढ़ जिले का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.