ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा गल्र्स हॉस्टल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगी थी, जिसका कारण एसी का कंप्रेसर फटना बताया जा रहा है। आग लगते ही पूरे हॉस्टल में धुआं फैल गया, जिससे छात्रओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कई छात्रएं घबराकर खिड़कियों से बाहर निकलने की कोशिश करने लगीं, वहीं कुछ ने जान बचाने के लिए ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
छात्रओं के कूदने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि छात्रएं बालकनी से बगल में खाली प्लॉट पर कूदने की कोशिश कर रही हैं और आसपास के लोग सीढ़ी लगाकर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मयिों ने छात्रओं को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई
दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हॉस्टल में रहने वाली छात्रओं ने बताया कि आग लगते ही चारों तरफ धुआं फैल गया था, जिससे घबराहट और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई छात्रओं को सांस लेने में परेशानी होने लगी। कुछ छात्रएं घबराकर अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने को मजबूर हो गईं।

कैसी लगी आग?
हालांकि, दमकलकर्मियों और पुलिस की तत्परता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण एसी का कंप्रेसर फटना बताया जा रहा है, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। अधिकारियों ने हॉस्टल प्रशासन को सुरक्षा उपायों को लेकर सख्त हिदायत दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।