जाने-माने फिल्ममेकर और टेलीविजन एक्ट्रेस महालक्ष्मी के पति रविंदर चंद्रशेखरन को पिछले महीने केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने गिरफ्तार किया था। उन्हें एक बिजनेसमैन से 15.83 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ़्तारी उनके लिए एक सदमा बनकर आई, खासकर तब जब रविंदर एक फेमस प्रोडक्शन बैनर, लिब्रा प्रोडक्शंस चलाते हैं। पिछले साल वो अपनी शादी के बाद भी चर्चे में आए थे।

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर रविंदर चंद्रशेखरन को अब जमानत दे दी गई है और जेल से रिहा कर दिया गया है। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में उनके लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘आप मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने में कभी असफल नहीं होते। किसी पर प्यार की वजह है भरोसा, मुझे भरोसा बहुत ज्यादा है आप पर!! पहले जैसा ही प्यार बरसाओ और मेरी रक्षा करो.. लव यू लोड्स अम्मू।’

रविंदर चंद्रशेखरन पर लगे थे आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविंदर चंद्रशेखरन ने एक बिजनेस का मुनाफा दिखाने के लिए जाली दस्तावेज बनाए थे और बालाजी फोर्ड नाम के बिजनेसमैन को बेवकूफ बनाया था। कहा जा रहा है कि उन्होंने बालाजी को कचरे से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए राजी किया। उन्होंने बालाजी को कहा कि ये फायदे का काम है, और उन्हें इसके लिए निवेश करना होगा। रविंदर और बालाजी ने पिछले साल सितंबर में 15.83 करोड़ का आपसी समझौता किया था। ऐसा समझा जाता है कि रविंदर अपने समझौते को पूरा करने में विफल रहे और यहां तक कि उन्होंने बिजनेसमैन से पूरी रकम भी ठगकर ले ली।

बालाजी फोर्ड ने लिया एक्शन
इसके बाद, बालाजी फोर्ड ने कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया और चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। सीसीबी की जांच के दौरान पता चला कि चंद्रशेखरन ने बालाजी से निवेश करवाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए थे। इसके बाद प्रोड्यूसर को हिरासत में ले लिया गया।

रविंदर चन्द्रशेखरन के बारे में
रविंदर चंद्रशेखरन को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने पिछले साल टेलीविजन एक्ट्रेस महालक्ष्मी से शादी की और इस जोड़े ने हाल ही में अपनी पहली शादी की सालगिरह भी मनाई।