भोपाल । बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने सभी को चौंका दिया है। इस लिस्ट में 7 सांसदों को टिकट दिया गया है, जिसमें तीन केन्द्रीय मंत्री भी शामिल हैं। बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट को जारी करते ही अपने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। जिन सांसदों को टिकट दिया गया है उनमें से ज्यादातर 4 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं।
सीनियर नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने के बाद कहा जा रहा है कि एंटी इनकबेंसी के कारण ऐसा किया गया है। राज्य में 18 सालों से बीजेपी की सरकार है। हाल ही में अमित शाह ने अपने भोपाल दौरे में साफ कर दिया जाएगा की इस बार केवल जीतने वाले ही उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी 100 सीटों पर ऐसे उम्मीदवार उतारने के मूड़ में उनके मैदान में उतरने से जातिगत समीकरण से साथ-साथ कई मुद्दों को साध लिया जाए।
ओबीसी वोटर्स के लिए प्रहलाद पटेल को मौका
प्रहलाद पटेल अभी दमोह संसदीय सीट से सांसद हैं। बीजेपी ने बड़े चेहरों में शामिल हैं। केंद्र सरकार में मंत्री हैं। बीजेपी ने इन्हें नरसिंहपुर से उतारकर क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है। प्रहलाद पटेल 5 बार सांसद बन चुके हैं। अब पार्टी इस संसदीय सीट से नए चेहरे को मैदान में उतारने की कोशिश कर रही है।
कोई पांच बार तो कोई चार बार सांसद
बीजेपी ने जिन सांसदों को टिकट दिया है उनमें से ज्यादातर 4 से 5 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। नरेंद्र सिंह तोमर 4 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते 5 बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। सतना से गणेश सिंह और जबलपुर से राकेश सिंह लगातार चौथी बार सांसद हैं। राव उदय प्रताप सिंह तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं। सीधी से सांसद रीति पाठक लगातार दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीती हैं।
क्या है बीजेपी की रणनीति
विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बना रही है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने जिन सीनियर नेताओं को विधानसभा का टिकट दिया है उनकी जगह नए चेहरों की तलाश की जा रही है। कई सांसद लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं ऐसे में क्षेत्र में एंटी इनकंबेंसी का डर है। वहीं, पार्टी के ऊपर आरोप भी लग रहे हैं कि एक ही नेता को मौका मिल रहा है ऐसे में बीजेपी यहां से नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।