नई दिल्‍ली। कर्नाटक में एक दलित लड़की की हत्‍या के मामले में पुलिस ने उसी के पिता को गिरफ्तार किया है। इस वारदात को महज इसलिए अंजाम दिया गया क्‍योंक‍ि मृतका को एक निचली जाति के लड़के से प्‍यार हो गया था। अपनी प्रेमिका की हत्‍या का पता चलते ही पड़ोस में रहने वाले युवक ने भी आत्‍महत्‍या कर ली। मृतक लड़की की पहचान 20 वर्षीय कीर्ति के रूप में हुई है। वो अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी। वहीं, उसके प्रेमी का नाम गंगाधर था। वो हैंड ड्रम गेम का प्‍लेयर था। 23 वर्षीय गंगाधर पेशे से लेबर का काम करता था। दोनों दो साल से एक दूसरे को जानते थे।

कर्नाटक पुलिस के मुताबिक कीर्ति का परिवार ओबीसी समाज से आता है जबकि गंगाधर का परिवार शेड्यूल कास्‍ट (अनुसूचित जाति) है। यह घटना कर्नाटक के कोलर जिले के बोदागुर्की गांव में हुई। कीर्ति के पिता कृष्‍णमूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सोमवार रात को मृतका के घर पर बेटी के प्रेम प्रसंग के विषय पर काफी झगड़ा हुआ था। बेटी जिद पर अड़ी थी कि वो गंगाधर से ही शादी करेगी। मामला उस वक्‍त जैसे-तैसे शांत हो गया था। अगले दिन सुबह कीर्ति की हत्‍या की जानकारी सभी को मिली।

केजीएफ के सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस धरणीदेवी मालागट्ठी ने इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, ‘बेटी को इस लड़के से दूर रहने के लिए मना पाने में फेल होने के बाद मंगलवार सुबह पिता ने उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी। कीर्ति की हत्‍या सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच हुई है।’ पुलिस के मुताबिक गंगाधर को जब इस घटना का पता चला तो वो उसके शव के पास पहुंचा। भाई बाइक पर बैठाकर उसे कहीं दूर ले जा रहा था। इसी बीच रास्‍ते में उसने बाइक रुकवाई और भागते हुए रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा। सामने से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर उसने अपनी जान दे दी।