इंदौर | इंदौर में अपराध के मामले में लगातार वृद्धि देखी जा रही हैं. तमाम कोशिशों के वावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं. इसी बीच इदौर की परदेसी पुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान प्रतापगढ़ के रहने वाले दो आरोपी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर उसे हावड़ा कोलकाता के माध्यम में म्यांमार और बांग्लादेश जाने वाले हैं इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 750 किलो ग्राम से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त की जिसकी कीमत सात करोड़ों रुपए आकी जा रही है।

मिली जानकरी के अनुसार परदेशी पुरा पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि प्रतापगढ़ राजस्थान के रहने वाले परशुराम और धर्मेंद्र जो कि रिश्ते में ससुर और दामाद है. वह बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में आए हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर परदेसी पुरा पुलिस ने योजनाबंध तरीके से दोनों ससुर दामाद को गिरफ्तार किया और जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से तकरीबन 750 किलो ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की.

जिसकी कीमत तकरीबन 7 करोड़ से अधिक आकी जा रही है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह प्रतापगढ़ राजस्थान में जिन किसानों के पास डोडा और अफीम की खेती से संबंधित पट्ठे होते हैं. उनके वहां काम करते हैं और उसी के माध्यम से वह ब्राउन शुगर इकट्ठा कर उसे देश के विभिन्न जगहों पर सप्लाई कर देते हैं वहीं प्रारंभिक तौर पर पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी इस ब्राउन शुगर को इंदौर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा ले जाने वाले थे और उसके बाद इस ब्राउन शुगर को वहां हावड़ा से बांग्लादेश और म्यांमार तक पहुंचाने की योजना बनाए हुए थे.

वही आरोपियों की निशानदेही पर ही जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है वही प्रारंभिक तौर पर यह बात भी सामने आ रही है. कि आरोपियों के द्वारा किसी फैक्ट्री जहां पर सिंथेटिक रूप से ड्र्ग्स को तैयार किया जा रहा था उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है, और उसे भी देशभर में सप्लाई कर देते थे और जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर राजस्थान सहित अन्य जगहों पर जिस तरह से अवैध मादक पदार्थों की फैक्ट्रियां व अन्य तस्कर सक्रिय है उनको भी गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं इंदौर पुलिस राजस्थान पुलिस के भी लगातार संपर्क में बनी हुई है। वही यह भी बात सामने आ रही है कि कुछ मेडिसिन डालकर इस ड्र्ग्स को और घातक बनाया जा रहा था इस इस पूरे मामले में कुछ देशभर में पहले फार्मा से संबंधित लोगों से भी इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर सकती है। लेकिन पूरे ही मामले में पुलिस जल्द ही कुछ और खुलासे करने की बात कर रही है।