इंदौर। इलेक्ट्रीशियन पिता की दूसरी शादी से खफा बेटे ने उस पर हमला कर दिया। घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। हमले के बाद बेटा परिवार सहित भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। बेटी और दामाद फिलहाल उसके शव का पोस्मार्टम करा रहे हैं।

राजेंद्र नगर टीआई सियाराम गुर्जर ने बताया कि कुंदन नगर निवासी 35 वर्षीय कमल पिता धानसिंह की हत्या हुई है। बताया जा रहा है कि कमल की पहली पत्नी की मौत होने के चलते उसने दूसरी शादी कर ली थी। बेटा अमन इस बात को लेकर पिता से विवाद करता था। वह पहली पत्नी का बेटा था। अमन भी शादीशुदा था। कल उसने पिता से इसी बात को लेकर विवाद किया और फिर पिता पर हमला कर दिया। घटना के बाद वह परिवार सहित भाग गया। घायल कमल को इलाज के लिए बेटी नेहा अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां कमल की मौत हो गई। पुलिस ने अमन पर हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शरू कर दी है।