इंदौर । एमपी के इंदौर में पुलिस ने आठ वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में दावा किया कि वह गरीबी से बुरी तरह परेशान है। उसकी बेटी आए दिन चॉकलेट, खिलौनों और कपड़ों की मांग कर उसकी परेशानियां बढ़ा रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान राकेश (37) के रूप में हुई है। वह एक बढ़ई के यहां मजदूरी करता है और नशे का आदी है।

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने आरोपी की पहचान उजागर किए बगैर कहा कि आरोपी ने पूछताछ में पुलिस से कहा कि वह बेहद गरीबी में जी रहा है। उसकी बेटी उससे बार-बार चॉकलेट, खिलौनों और कपड़ों की मांग करती रहती थी, जिससे वह काफी परेशान रहता था। उन्होंने आरोपी के बयान के हवाले से बताया कि इस परेशानी से निजात पाने के लिए उसने अपनी बेटी की शनिवार रात कथित तौर पर हत्या कर दी।

इंदौर डीसीपी ने बताया कि आरोपी अपनी बेटी को एक निर्माणाधीन इमारत के पास ले गया और टाइल्स और पत्थरों से सिर कुचलकर जान से मार दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की मां शहर के एक मंदिर के पास भीख मांगती है, जबकि उसकी पत्नी तीन साल पहले उसे छोड़कर जा चुकी है।वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आरोपी के पास से उसका मतदाता परिचय पत्र मिला है लेकिन उसके परिवार के पास से राशन कार्ड नहीं मिला है।