भोपाल: भोपाल में डबल सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक बेटी और पिता ने खुदकुशी कर ली है. पिता ने फांसी लगा ली, जबकि बेटी ने जहर खा लिया. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों ने मानसिक परेशानी और गंभीर बीमारी का जिक्र किया है. सुसाइड नोट में देहदान और वसीयत का भी जिक्र है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बेटी का नाम चित्रा शर्मा और पिता का नाम हरिकृष्ण शर्मा है. यह घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है. जहां कल देर रात पिता हरिकृष्ण शर्मा और बेटी चित्रा ने आत्महत्या कर ली. शनिवार देर रात पिता ने घर के अंदर फांसी लगा ली, जबकि बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशान होने का जिक्र है. इसके साथ ही मृतक हरि कृष्ण शर्मा ने गंभीर बीमारी का भी जिक्र किया है.
सुसाइड नोट में देहदान और वसीयत किसको मिले इसका भी जिक्र किया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने सुसाइड नोट में अपनी बेटी के चिड़चिड़े स्वभाव का भी जिक्र किया है. साथ ही डॉ.हरि कृष्ण शर्मा ने गंभीर बीमारी का भी जिक्र किया है. पिता और बेटी दोनों ही मानसिक रूप से परेशान थे.
कुछ समय पहले हरि कृष्ण शर्मा की पत्नी और बेटे की मौत हो गई थी. बता दें कि पिता और बेटी दोनों ही आयुर्वेदिक डॉक्टर थे. जबकि हरिकृष्ण शहर के जाने-माने होम्योपैथिक डॉक्टर थे. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.