नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का फैशन स्टाइल हमेशा चर्चा में रहता है। वह जो कुछ भी पहनती हैं उसे ट्रेंड में आने में जरा भी देर नहीं लगती हैं। हाल ही में जाह्नवी एक अवॉर्ड शो में शामिल हुई थीं जहां पर उन्होंने अपने हॉट लुक से सभी को दीवाना बना लिया। लेकिन कुछ लोगों को उनका लुक पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो जाह्नवी कपूर की प्लास्टिक सर्जरी के भी कयास लगाए हैं।
जाह्नवी कपूर ने अवॉर्ड फंक्शन में पहनी हुई ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं जिसमें वह बेहद हॉट और ग्लैमरस लगीं। फोटोज में जाह्नवी डीप नेकलाइन शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने फोटोशूट के दौरान अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट किया था. न्यूड मेकअप और पोनीटेल हेयर स्टाइल ने जाह्नवी कपूर के लुक को और हॉट बना दिया। लेकिन अब जाह्नवी के इस लुक की तुलना किम कार्दशियन से की जा रही हैं। कमेंट सेक्शन में उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘बवाल’ का ऐलान किया गया है. इस मूवी में उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी करेंगे. इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. इसके अलावा जाह्नवी की आने वाली फिल्मों में ‘दोस्ताना 2’, ‘गुड लक जेरी’, ‘बाम्बे गर्ल, और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ शामिल हैं. पिछली बार जाह्नवी कपूर ‘रूही’ में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ काम किया था।