ग्वालियर । नकली एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव में नौकरी कर रही एक युवती और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह युवती डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा के रूप में मालेगाव नगर निगम में आरएमओ की नौकरी कर रही थी जबकि असल डॉ प्रतीक्षा शर्मा एक भाजपा नेता और पार्षद सतीश बोहरे की भांजी है और दिल्ली में इन दिनों पीजी कर रही हैं। मालेगांव में नौकरी कर रही युवती अपने एक साथी मोहम्मद शफीक के साथ ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा की डुप्लीकेट डिग्री लेने के लिए पहुंची थी। उसने कहा था कि उसकी डिग्री खो गई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवती पार्षद की डॉक्टर भांजी के दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी कर रही थी। युवती ने खुद को महिला डॉक्टर बताकर उसकी डिग्री की डुप्लीकेट कॉपी निकालने की कोशिश की लेकिन मेडिकल कॉलेज का क्लर्क भांप गया जिसके बाद जालसाज पकड़े गए. वहीं पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, महाराष्ट्र के मालेगांव की रहने वाली युवती और उसका साथी मोहम्मद शफीक ग्वालियर निवासी डॉ.प्रतीक्षा शर्मा की डिग्री की डुप्लीकेट हासिल करने की फिराक में थे। डॉ.प्रतीक्षा शर्मा पांच साल पहले जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज से पास आऊट हैं और इन दिनों दिल्ली में पीजी कर रही हैं।