भोपाल। गुना पुलिस ने भोपाल के एक होटल से फर्जी यूट्यूबर बाबा को गिरफ्तार किया है। यह बाबा तंत्र-मंत्र के माध्यम से लोगों को ठगने का काम करता था और इसी के जरिए अब तक लगभग 60 से भी अधिक लोगों से ठगी का काम कर चुका है। यूट्यूबर को बताए तंत्र-मंत्र के झांसा देकर लोगों को फायदा दिलाने की बात कहता था। अपने ढोंग के दम पर उसने लोगों से 6 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी की है। उज्जैन निवासी पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और गुना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फर्जी यूट्यूबर बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
गुना निवासी एक फर्जी बाबा योगेश ने यूट्यूब पर एक चैनल बना रखा था। यह बाबा यूट्यूबर पर बकायदा दरबार भी लगाता था। बाबा तंत्र-मंत्र के माध्यम से लोगों को कई तरीके के लाभ देने का दावा करता था, जैसे- संतान प्राप्ति के टिप्स, पारिवारिक समस्याओं का निराकरण, म्यूचुअल फंड में दोगुने पैसे का फायदा, आदि। बाबा ने अब तक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य कई प्रदेशों के लोगों को ठगा है।
शिकायत के बाद एक्टिव हुई पुलिस
बता दें मुशायरा निवासी पूजा अहिरवार भी इस फर्जी बाबा का शिकार हुआ। बाद में मुशायरे निवासी महिला ने गुना जिले के मृगवास क्षेत्र के बाबा योगिया मठ के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत की। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एमपी की राजधानी भोपाल के एक निजी होटल से सोमनाथ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस आरोपी बाबा की कुंडली खंगाल रही है।