भोपाल । पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सात नवंबर की सुबह सात बजे से 30 नवंबर की शाम साढ़े छह बजे तक एग्जिट पोल के संचालन, प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगा दी।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात नवंबर और 17 नवंबर को चुनाव होगा। वहीं, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव होगा। मिजोरम में सात नवंबर, एमपी में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

लागू है आदर्श आचार संहिता

मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, इन पांच राज्यों में करीब 16 करोड़ मतदाता वोट देने के पात्र हैं।