टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा के प्रदेश के हर गरीब के सिर पर पक्की छत होगी, जो गरीब छूट गये हैं, फिर से सर्वे कराकर उनके लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान बनाये जाएंगे।

  चौहान जिले के मोहनगढ़ में आयोजित ‘विकास समागम एवं जनदर्शन कार्यक्रम’ को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्य के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पुन: सर्वे करवा रहे हैं और जो गरीब कच्चे मकान में रह रहे हैं, उनका नाम सूची में जोड़कर उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनवाया जाएगा।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक महीने की 7 तारीख को अन्न उत्सव कार्यक्रम करके गरीबों को नि:शुल्क राशन का वितरण किया जायेगा। हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। गरीब का राशन गरीब को ही मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि गरीबों के मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा के सपने की राह में आने वाली बाधाओं को प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार दूर करेगी। मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम जैसे बड़े कॉलेजों में भी प्रवेश मिलने पर फीस सरकार भरवायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *