ग्वालियर । यदि पेट में ही कन्या को जन्म लेने से पहले मार दोगे तो उस पाप का प्रायश्चित पूरा 100 अश्वमेघ यज्ञ करने के बाद नहीं कर पाओगे। बेटा यदि मां-बाप की आंखों का तारा होता है तो बेटियां घर की राज दुलारी होती हैं। जिस घर में बेटियां नहीं होती वह घर सुनसान होता है, इसलिए बेटी को जन्म लेने दो भ्रूण हत्या ना करें और बेटियों को सम्मान और सुरक्षा दें। उक्त आशय के विचार पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने नवदुर्गा महोत्सव के पांचवे दिवस टापू मोहल्ला नया बाजार में 101 से अधिक कन्याओं का पूजन करते हुए व्यक्त किए। 
 प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवदुर्गा महोत्सव पंचम दिवस ग्वालियर की लोकप्रिय पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा टापू मोहल्ला नया बाजार में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र महोत्सव के अवसर पर 101 से अधिक कन्याओं का वस्त्र एवं उपहार भेंट कर पुष्प हार तिलक कर पूजन किया। इस अवसर पर  नारायण प्रजापति, सुनील श्रीवास्तव, विनोद पवैया, संजय पवैया, विशाल शर्मा, अंजलि बत्रा, रजनी भदोरिया, गुलनाज जावेद, उमेश शिवहरे, संगीता पाल, गीता यदुवंशी, सुमन बंशकार, शुभम शर्मा सहित सम्मानित सदस्य गण एवं मातृशक्ति बहने उपस्थित रहीं।