डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं की चादर की डोली में मरीज को कांधे में लादकर परिजन पैदल चलने के लिए मजबूर हैं। ये तस्वीरें शहपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मगरटगर ग्रामपंचायत के पोषक ग्राम ददराटोला की हैं जहां आजादी के सालों बाद भी सड़क नहीं बन पाई है।

बता दें बरसात के मौसम में पूरे चार महीने ददराटोला गांव तक एम्बुलेंस समेत अन्य वाहन नहीं पहुंच पाते हैं लिहाजा गांव में जब कोई बीमार पड़ता है या फिर किसी महिला को प्रसव पीड़ा होती है तो परिजन मरीज को ऐसे ही कांधे में लादकर जंगली ऊबड़खाबड़ रास्ते में चार किलोमीटर पैदल चलकर मगरटगर गांव तक पहुँचते हैं और मगरटगर गांव से वाहन का इंतज़ाम कर 25 किलोमीटर का सफर तय कर शहपुरा अस्पताल पहुंच पाते हैं।

ग्रामीणों ने बताया की दरदराटोला गांव में दूषित पानी पीने की वजह से उल्टी दस्त की बीमारी फैली हुई है और गांव के करीब 18 लोग बीमार हैं। देर रात 48 वर्षीय हुब्बे लाल की तबियत ज्यादा ख़राब हुई तो आज सुबह चादर की डोली बनाकर मरीज को कांधे लादकर चार किलोमीटर पैदल चलकर मगरटगर गांव पहुंचे और वहां से वाहन का इंतज़ाम कर शहपुरा अस्पताल पहुंचे जहां मरीज को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।