जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस आरोपियों को घटना के 11 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है, इस मामलें में हैरान करने वाली बात यह है की जबलपुर पुलिस की करीबन 05 टीमें आरोपियों को तलाश कर रही है लेकिन अब तक् पुलिस के हाथ खाली है, वही दूसरी तरफ़ एक नाबालिग और उसका प्रेमी आरोपी पुलिस को चकमा देकर हर बार रफूचक्कर हो जा रहे है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पहले कटनी, पूना और फिर नेपाल भाग गए है पुलिस को सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी मिले है लेकिन अब तक पुलिस उन्हे पकड़ नहीं पाई है। आरोपी मुकुल सिंह और उसके साथ इस हत्याकांड में उसकी पार्टनर मृतक की नाबालिग बेटी के देश से बाहर भागने के सबूत मिले है जिसके बाद पुलिस टीम जबलपुर से रवाना हो गई है, 14 -15 मार्च की दरमियानी रात हुए इस हत्याकांड में आरोपियों ने पिता और 8 साल के मासूम को मौत के घाट उतार दिया था।

दस दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, घटना की जांच में जुटी पुलिस ने शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अलग-अलग टीमों को जबलपुर शहर के आसपास के जिलों में रवाना किया लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है, घर से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से गायब हुई 16 साल की संदिग्ध आरोपी मुकुल के साथ जाते हुए दिखाई दी, 14 और 15 मार्च की रात रेलवे कर्मी राजकुमार विश्वकर्मा के घर के आसपास पड़ोसी युवक मुकुल आते जाते हुए दिखाई दिया है, जिसके पास गैस कटर, पॉलीथिन और अन्य चीजें हैं। जो इस बात की पुष्टि करते है कि मुकुल ने ही राजकुमार और उनके बेटे को मौत के घाट उतारा है और इसमें मृतक की बेटी की भी भूमिका हो सकती है। फिलहाल दोनों की तलाश जारी है। घटना के बाद नाबालिग बेटी कटनी के पास CCTV में एक मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदती नजर आई , उसके हाथ में चोट भी लगी दिखाई दे रही थी। लेकिन जब तक पुलिस वहाँ पहुँचती दोनों फरार हो गए।इसके बाद उनकी लोकेशन पूना और फिर मुकुल और काव्या की दोस्तीअब नेपाल मे मिली है।