भोपाल । मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर जो सर्वे रिपोर्ट आई है, उससे साफ है कि इस बार कांटे की टक्कर है। चंबल और बघेल खंड में कांग्रेस को बढ़त दिख रही है। वहीं, कमलनाथ के गढ़ महाकौशल में बराबरी की लड़ाई इस बार दिख रही है। पूरे मध्यप्रदेश में सिर्फ महाकौशल इलाके से ही कांग्रेस के पास एक सांसद है। महाकौशल इलाके में नौ जिले आते हैं। इसमें कुल 42 विधानसभा सीटें हैं। एबीपी न्यूज और सी वोटर की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इस बार बराबरी की लड़ाई है।

महाकौशल इलाके में अगर वोट शेयरिंग की बात करें तो बीजेपी को 43, कांग्रेस को 43, बीएसपी को दो और अन्य को 12 फीसदी वोट मिल रही है। वोट शेयरिंग से साफ है कि बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होने वाली है। महाकौशल इलाके में ही कमलनाथ का गृह जिला छिंदवाड़ा भी आता है।

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को 20-24, कांग्रेस को 18-22, बीएसपी जीरो और अन्य को एक सीट मिल सकती है। वोट फीसदी में दोनों दल के बीच बराबरी की लड़ाई है। वहीं, सीटों के मामले में बीजेपी आगे दिख रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों इसी इलाके से चुनावी अभियान की शुरुआत की थी।

गौरतलब है कि निकाय चुनाव में भी महाकौशल इलाके में कांग्रेस को भारी बढ़त मिली थी। जबलपुर और छिंदवाड़ा मेयर चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। निकाय चुनाव के वक्त से ही यह संकेत मिलने लगे थे कि कांग्रेस का पलड़ा इस इलाके में भारी है। सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख भी रही है।