इंदौर।  मध्यप्रदेश के देवास में TNCP- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्रकार (cartographer) विजय दरयानी के यहां मध्य प्रदेश की EOW- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा कार्यवाही की गई। टीम ने विजय दरियानी के यहां से संपत्ति के दस्तावेज के अलावा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से जुड़े कुछ दस्तावेज भी जब तक किए हैं। फाइनल प्रेस ब्रीफिंग के बाद ही पता चल पाएगा कि ईओडब्ल्यू को क्या-क्या मिला जो भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के अंतर्गत आता है।

देवास के मानचित्रकार विजय दरियानी पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप
EOW की टीम इंदौर के आशीष नगर में स्थित उनके घर पर पहुंची और छानबीन की। विजय दरयानी के गुरुकृपा रीजेंसी और कल्पना लोक स्थित फ्लैट के साथ ही माउंटबर्ग कॉलोनी स्थित निवास पर भी कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई आय से अधिक मामले में की गई है। टीम संपत्ति सहित अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।

समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी एवं ईओडब्ल्यू की ओर से ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया था लेकिन प्राइमरी लेवल पर यह जरूर बताया गया है कि करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज, 3 कारें और नगद रुपए के अलावा कुछ सरकारी फाइलें भी जबकि गई हैं। सूत्रों का कहना है कि इंदौर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नक्शे भी मिले हैं। विस्तृत एवं आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *