जबलपुर। महिला एवं बाल विकास बैहर बालाघाट के तत्कालीन परियोजना अधिकारी समेत दो अन्य पदाधिकारियों पर ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज किया है। आरोपी ने पद के दुरुपयोग करते हुए लाखों रुपए अपनी पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। आरोपी तत्कालीन परियोजना अधिकारी के अलावा जांच में भ्रष्टाचार में ग्रामीण विकास स्व सहायता समूह के अध्यक्ष और सचिव की संलिप्तता भी मिली है।

ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि बालाघाट ग्रामीण विकास स्व सहायता समूह जिला अध्यक्ष नौशी कुरैशी के भाई नवाब खान के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बैहर के खाता से दक्षदेव शर्मा तत्कालीन परियोजना अधिकारी के खाता एवं दक्षदेव की पत्नी के खाते में चेक के माध्यम से कुल राशि 3 लाख 82 हजार रुपए जमा करा दिए थे। उक्त राशि 17 अगस्त 2020 से 18 नवम्बर 2021 के बीच दक्षदेव शर्मा और उनकी पत्नी के खाते में डाली गई है।

इसी मामले में सचिव अध्यक्ष ग्रामीण विकास स्व सहायता समूह की शबीना खान एवं नौशी कुरैशी द्वारा घटना के 1 साल 8 माह बाद रिश्वत दिए जाने के बाद शिकायत की गई थी। प्रकरण की जांच पर यह प्रमाणित पाया गया कि दक्षदेव शर्मा तत्कालीन परियोजना अधिकारी द्वारा रिश्वत की राशि 3 लाख 82 हजार रुपए शबीना एवं नौशी कुरैशी से प्राप्त की गई थी। ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद दक्षदेव शर्मा, शबीना खान एवं नौशी कुरैशी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

लोकायुक्त ने भी रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि महिला बाल विकास अधिकारी दक्षदेव शर्मा को 22 अप्रैल 2022 को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। दक्षदेव ने आंगनवाड़ी सहायिका का नियुक्ति संबंध आदेश जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।