इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नकली शराब पीने से हाल के दिनों में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद एक्शन मोड में आई इंदौर आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए लाखों रुपये की अंग्रेजी और देशी शराब और बियर जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग की टीम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी की खातीवाला टैंक के एक फ्लैट में नकली शराब का कारोबार हो रहा है। एक फ्लैट में अवैध शराब बेचने का कारोबार चल रहा है। शुक्रवार को आबकारी विभाग की दो टीमों ने मिलकर रॉयल एम्पायर बिल्डिंग के फ्लैट पर छापमार कार्यवाही की। टीम को वहां से बड़ी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब और देशी शराब बरामद मिली है।
टीम ने एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग को आशंका है कि अंगेजी शराब नकली है। शराब की एफएसएल जांच करवाई जा रही है। अगर शराब नकली निकलती है तो आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 24 से 27 जुलाई के बीच इंदौर में 5 युवकों की मौत पैराडाइज और सपना बार में नकली रॉयल स्टैग शराब पीने से हुई थी। इंदौर पश्चिम के एसपी महेश चंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि दोनों बार संचालकों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लाइसेंसी दुकानों के अलावा बाहर से भी सस्ती के चक्कर में शराब खरीदी गई थी। जांच में पता चला है कि शराब को स्थानीय स्तर पर तैयार करके रॉयल स्टैग के नाम से मार्केट में बेचा गया।
