सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में आज सुबह रोजगार मेले के 8वे चरण का आयोजन किया गया। देशभर के 45 स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में कुल 218 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। जिसमें केन्द्रीय पुलिस बलों जैसे – सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, एसएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी व असम राइफल्स में चयनित युवाओं को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में, इस आयोजन के मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक एवं निदेशक अकादमी टेकनपुर परविन्दर सिंह बैंस, ने युवाओं से संवाद किया व प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंस द्वारा जुड़कर चयनित अभ्यर्थियों
को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आईजी एवं संयुक्त निदेशक अकादमी बी के झा, ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधा भेंट किया। डीआईजी अजीत कुमार सीएसएमटी ने मुख्य अतिथि उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीयों व अभ्यर्थियों का अभिनंदन किया तथा बताया कि देश भर में 45 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमें से 17 स्थानों पर सीमा सुरक्षा बल इसका आयोजन कर रही है। मुख्य अतिथि परविन्दर सिंह बैंस ने अपने संबोधन में युवाओं को देश की असली शक्ति बताया और चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए देश के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। देश वर्तमान में जनसंख्या को समस्या नहीं बल्कि मानव संसाधन की तरह देख रहा है। नव नियुक्त युवाओं को देश सेवा का मौका मिला है वो उसका लाभ उठाए और देश की प्रगति में योगदान दे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में
नव नियुक्त युवाओं और उनके परिवारजनों को बधाई दी और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अपने भीतर के विद्यार्थी को जिंदा रखकर, आगे बढ़ने के संकल्प के साथ, मिशन कर्म योगी से जुड़कर काम करते – करते अपनी योग्यता बढ़ाते हुए देश के विकास में सहायक बनना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान – 3 मिशन की कामयाबी की भी सराहना कि और कहा की देश में विकास का अमृतकाल चल रहा है जिसमें आप सभी का सहयोग आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय पुलिस बलों में नव नियुक्त युवाओं को अमृत रक्षक कहकर संबोधित किया व कहा की आप को देश और उसके नागरिकों की रक्षा करने का दायित्व सौंपा गया है। देश को विश्वास है आप सभी अपने दायित्व को सफलता पूर्वक निभायेगे।इस अवसर पर नीलम धाकड़, नव चयनित उप निरीक्षक, सीआरपीएफ तथा रूचि कुशवाह
नव चयनित कांस्टेबल बीएसएफ ने सभी अभ्यर्थियों की तरफ से मुख्य अतिथि , उपस्थिति सभी वरिष्ट अधिकारीयों और पत्रकारों का आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन पर मनीष चन्द्र, कमांडेंट (नोडल अधिकारी) ने मुख्य अतिथि का आभार जताया और और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आई जी के एल साह, डॉ. एस पी तिवारी, डीआईजी राजेश शर्मा एवं बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के अन्य पदाधिकारी, नव नियुक्त युवा और उनके परिवारजन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।