ग्वालियर। स्वच्छता कार्यों के निरीक्षण के लिए आज २४ दिसंबर को भ्रमण पर निकले अपर आयुक्त नगर निगम ग्वालियर मुकुल गुप्ता को पाटणकर चौराहे में स्थित नगर निगम के सार्वजनिक टॉयलेट के सामने दुकान की गंदगी फैलाते हुए एक व्यक्ति को ना केवल पकड़ लिया, बल्कि उसकी वीडियोग्राफी बनाई। इसके बाद उसी व्यक्ति से मौके पर ही पहले तो गंदगी साफ कराई गई ,फिर उसके बाद उक्त कर्मचारी जो वृंदावन प्लाईवुड शोरूम स्थित पाटणकर चौराहा पर कार्य करता है ,के मालिक के ऊपर गंदगी फैलाने के लिए 25000 का मौके पर ही जुर्माना लगाया ।
उल्लेखनीय है कि वृंदावन प्लाईवुड के मालिक राम कुमार गोयल को कर्मचारी द्वारा फैलाई गई गंदगी की जानकारी नहीं थी, लेकिन उनके द्वारा मौके पर तुरंत ही 25000 जुर्माने की राशि जमा की गई एवं कर्मचारी की गलती पर अफसोस व्यक्त किया गया ।

इतना ही नहीं वृंदावन प्लाईवुड के मालिक राम कुमार गोयल ने न केवल जुर्माना भरा गया उन्होंने गंदगी फैलाने के पश्चाताप स्वरूप स्वयं आगे आकर पूरे पाटणकर चौराहे को गोद लेकर उसका सुंदरीकरण करने का भी प्रस्ताव मौके पर ही अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता को दिया साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं इस चौराहे की खूबसूरती में जो भी खर्च होगा वह पूरा स्वयं वहन करेंगे एवं शहर में नगर निगम के द्वारा स्वच्छता में नंबर वन आने की मुहिम पूर्ण रूप से सक्रिय योगदान देंगे ।