भोपाल । बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चुनाव जीतने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि बाबाओं से सहारे चुनाव नहीं जीते जाते, जनता को ही बाबा मान लें तो निश्चित ही चुनाव जीत जाएंगे।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री और नरेला विधानसभा सीट से विधायक विश्वास कैलाश सारंग ने बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन किया था।

वन मंत्री की भी खुली थी पोल
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के दरबार में प्रदेश सरकार के वन मंत्री विजय साहब की पोल खुल गई थी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सबके सामने बता दिया था कि यजमान जरूर वन मंत्री हैं, लेकिन पांडाल का खर्च सरकारी खजाने से चुकाया है। बाबा ने इशारों में ही बहुत कुछ बता दिया था। शास्त्री ने कहा था कि मंत्री बहुत दिल के साफ के हैं। गाड़ी में बैठे-बैठे कहा कि गुरूजी पांडाल बड़ा था जिसका खर्चा बहुत आ रहा था। इसलिए नेता जी ने हमें बुलाकर सारा खर्चा बचा लिया।

चुनाव के पहले बाबाओं की शरण में पार्टीयां
विधानसभा चुनाव से पहले हिंदू वोटरों को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने सॉफ्ट हिंदूत्व का खेल शुरू कर दिया है। कभी कांग्रेस बाबाओं की कथा करवा रही है तो कभी बीजेपी कथा करवा रही है। दोनों ही पार्टीयां अब बाबाओं के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश में लगी हैं। इसी बीच बागेश्वर बाबा का यह बयान चौंकाने वाला है।