बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी की ओर से दी गई है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर -शोर से प्रचार में जुट चुकी है. सीएम मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान के अलावा कमलनाथ, जीतू पटवारी समेत सभी दिग्गज मैदान में हैं.
नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बैतूल से मंगलवार को एक दुखद खबर सामने आई है. यहां बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बैतूल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने रामू टेकाम को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने एक बार फिर से दुर्गादास उईके को मौका दिया है, जबकि बसपा से अशोक भलावी उम्मीदवार थे.
लोकसभा चुनाव के वोटिंग के दूसरे फेज में 26 अप्रैल को बैतूल में मतदान होने वाले थे. इसी दिन टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंकगाबाद सीट के लिए मतदान होगा. बैतूल सीट के लिए 28 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. 4 अप्रैल को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी. 8 अप्रैल को नाम वापसी की आखिरी तारीख के बाद इस सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 8 थी. बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मृत्यु के संबंध में रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है.