मुंबई । एक्ट्रेस गौरी प्रधान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो नूर जहां से की थी. लेकिन एकता कपूर के शो ने उन्हें खास पहचान दिलाई. शो कुटुंब उस वक्त दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर शो था. उस शो की पॉपुलैरिटी के साथ ही गौरी का भी फैन बेस काफी मजबूत हो गया.

क्या एकता हैं एक टफ प्रोड्यूसर
गौरी प्रधान ने एकता कपूर के काम करने के तरीके को लेकर कहा कि उनका काम बहुत कमाल का होता है. लेकिन उनके साथा गौरी ने कभी भी कोई टफ सिचुएशन नहीं देखी. सिद्धार्थ कनन के शो में गौरी ने आगे बताया- ‘मैंने हमेशा उनके बारे में सुना है, लेकिन वो हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आई हैं और हमने साथ में अच्छा काम किया है. हां मैं इस बात को लेकर श्योर हूं कि अगर वो इतना बड़ा बिजनेस चला रही हैं तो हो सकता है, कि ऐसा हो भी. इस लाइन में प्रेशर और स्ट्रेस बहुत है.उन्होंने बहुत लोगों को काम दिया है. ये भी तो देखना चाहिए.’

ऐसे मिला था एकता कपूर के शो में काम
गौरी बताती हैं कि एकता ने उनकी लाइफ में पर्सनली और प्रोफेशनली (personally and professionally) बहुत अहम रोल प्ले किया. उन्होंने कहा- पर्सनली ऐसे कि उनकी वजह से मैं हितेन से मिली. हम कुटुंब के सेट पर ही पहली बार मिले थे. फिर हमारी शादी हो गई.

उन्होंने आगे बताया कि ‘नूर जहां’ के बाद मैं अपने फर्स्ट बजट हॉलिडे (First Budget Holiday) के लिए अपने फ्रेंड्स के साथ गई थी. हम यूएस जा रहे थे. तभी मुझे कॉल आया. उस शख्स ने मुझसे कहा, ‘मैं एकता कपूर के ऑफिस से बात कर रही हूं. शो कुटुंब के लिए वे आपको लेना चाहती हैं.’ तो मैंने उनसे कहा कि मैं अभी हॉलिडेज के लिए जा रही हूं. इस पर उनका जवाब आया- कोई प्रॉब्लम नहीं, तब तक हम इंतजार कर लेंगे. तो मैंने कहा कि जब मैं वापस आऊंगी मैं तब आपको कॉल करूंगी. उसके बाद फिर उनका ही कॉल आया था और मुझे बालाजी का पहला शो मिला था.’