ग्वालियर। वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी दस्तक को देखते हुये जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है। वहीं लोगों से वैश्विक महामारी से बचाव के लिये लगाये जा रहे वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिये भी प्रयास तेज कर दिये हैं।
इतना ही नहीं सभी अस्पतालों में आक्सीजन से लेकर पर्याप्त दवाओं सहित अन्य जरूरी सामग्री की व्यवस्था भी की गई है। वहीं स्वच्छता को लेकर चार दिसंबर को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी समितियों संगठनों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद प्रचार प्रसार कर कोरोना की लहर पर अंकुश लगाने मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया जा रहा है।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह , नगर निगम कमिश्रर किशोर कान्याल, जयारोग्य चिकित्सालय समूह के अधीक्षक डॉ. आरके धाकड ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को लेकर उन्होंने टीकाकरण के साथ स्वच्छता पर विशेष जोर दिया है।
उन्होने बताया कि ओमीक्रोन नामक वेरियंट की आहट को वैज्ञानिक जता चुके हैं। ऐसे में स्वयं की ही नहीं बल्कि परिवार की सुरक्षा के लिये तत्काल वैक्सीन के दोनों डोज लगवाकर कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकते हैं साथ ही तीसरी लहर के कहर से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, ऐसे लोग स्वयं ही नहीं बल्कि सभी के लिये खतरा बन सकते हैं। ऐसे में लोग जल्द से जल्द वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर कोरोना से बचाव कर सकते हैं। कोरोना के बचाव के लिये मास्क नहीं लगाने पर पहली बार पकडे जाने पर एक सौ रूपये उसके साथ ही खुली जेल तथा दूसरी बार पकडे जाने पर एक हजार रूपये तक का जुर्माना देय होगा।
कलेक्टर ने बताया कि इसी के साथ सभी ६६ वार्डो में संजीवनी क्लीनिक शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि अभी लगभग छह संजीवनी क्लीनिक महानगर में कार्यरत हैं। मार्च तक ६६ वार्डो में पहुंचने का प्रयास करेंगे। उन्होने स्वच्छता को लेकर कहा कि अभी घर घर से कचरा लेने के लिये वाहन पहुंच रहे हैं। क्षेत्रफल के हिसाब से और वाहनों को बढाने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ कचरा वाहन निगम के खराब हैं उनमें से जिनके पार्टस ठीक हैं उन्हें दूसरे वाहनों में लगाकर लगभग आधा सैकडा वाहन जल्द ही कचरा बेडे में शामिल किये जा रहे हैं। वहीं कचरा वाहनों की मानीटरिंग जीपीएस सिस्टम से करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को भी सभी के सहयोग से जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया जायेगा। वहीं जो लोग कचरे को सार्वजनिक फेंकते हैं उन्हें चिन्हित कर उनके घर पर रामधुन भी गाने का कार्यक्रम तय किया गया है। वहीं क्रिकेट क्लब की तरह समिति बनाकर क्रिकेट, फुटबाल, कबडडी मैच भी कराये जायेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार उर्जा की बचत के लिये भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिये ग्वालियर रोल मॉडल बने इसके पूरे प्रयास किये जायेंगे। इसके तहत सबसे पहले शासकीय, उसके साथ ही निजी संस्थानों , घरों और सर्विस डिलेवरी केन्द्रों पर उर्जा की बचत कैसे की जाये इसके लिये इनर्जी का ऑडिट कराकर २० प्रतिशत तक की बचत कैसे की जाये और इससे बिजली बिल में कैसे कमी आयेगी के प्रयास किये जायेंगे। इसी के साथ शासकीय कार्यालयों की छतों पर सोलर सिस्टम लगाकर उर्जा तैयार कर उससे कार्य करने पर भी जोर दिया जायेगा। इसके लिये नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी को बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि डेंगू पर तो हमने नियंत्रण पा लिया है। वहीं मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई सहित खुली जेल का प्रावधान किया गया है। वहीं कलेक्टर कार्यालय आने वालों को सख्ती से तब तक प्रवेश नहीं दिया जायेगा जब तक उन्होने दोनों वैक्सीन के डोज नहीं लगवाये होंगे। ऐसे ही प्रयास अन्य शासकीय कार्यालयों में किये जायेंगे। वहीं विवाह के सीजन में सभी मेरिज हाल संचालकों से कोरोना के दोनों डोज वालों को ही प्रवेश देने और नहीं लगवाने वालों की स्पॉट पर ही सूची तैयार कर प्रशासन को सूचित कर उन्हें भी डोज लगवाये जायेंगे। इसी के साथ सभी नर्सिंग कालेजों सहित निजी अस्पतालों में भी बेड की व्यवस्था की जा रही है साथ ही आईसीयू भी नर्सिग कालेजों को तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि ४२ नर्सिग कालेजों की मान्यता रदद की गई है। वहीं सभी आक्सीजन प्लांटों को डबरा छोड कर रन कराकर देखे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब सिर्फ आरटीपीसीआर टैस्ट ही होंगे। वहीं घर घर पर दस्तक देकर वैक्सीन लगाने का भी कार्य जारी है। इसके लिये टीमें घर घर जा रही है। घर घर पहुंचने वाली टीमों के नाम पर एक घर में लूट का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है के बारे में पूछे जाने पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी टीमों को परिचय पत्र जारी करने के लिये कहा है।