जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कापी-किताब की दुकानों में मची लूट को बंद करने के लिए कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत शिक्षा विभाग की एक टीम ने शहर की तीन दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों में अभिभावकों को लूटने का गोरखधंधा किस तरह से फल फूल रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुकानों में कुछ कापियों में पहले रेट कुछ और थे और बाद में कवर के ऊपर से अलग सील लगाई गई। शिक्षा विभाग की टीम ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। जिला शिक्षा अधिकारी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे जिसके बाद दुकानों पर क्या कार्रवाई होगी तय होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शहर की कुछ दुकानों का निरीक्षण शुक्रवार को किया गया। विभाग की टीम ने 3 दुकानों में छापेमारी की है जिसमें बहुत से खामियां पाई गई है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक शिकायत कलेक्टर को अभिभावकों ने दी थी। शिकायत में कहा गया था कि शहर की बुक दुकानों में लूट मची हुई हैं, पुराने रेट को छोड़ अपनी नई सील लगाकर पैरेंटस को कापी-पुस्तकें दी जा रही है। कलेक्टर ने शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए बुक दुकानों की जांच करने के आदेश दिए थे।