दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुसीबत में फंस गए हैं। अरविंद केजरीवाल के घर पर ईडी की टीम पहुंच गई है। गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद ईडी दिल्ली सीएम के आवास पर पहुंच गई है और पूछताछ कर रही है। ईडी के टीम के करीब आधा दर्जन लोग कम के आवास पर पहुंची है। आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता सीएम आवास के सिविल लाइन पर पहुंच रहे हैं। दोनों तरफ के गेट बंद कर दिए गए हैं।
केजरीवाल के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
वहीं अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि,’आज ही हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। केजरीवाल की याचिका पर जिसका जवाब ईडी को 22 अप्रैल को देना है। जब अदालत में मामला विचार दिन है तो ऐसी क्या जल्दी थी कि आनन- फानन में 2 घंटे के अंदर ईडी केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने घर आ गई। किसी भी कीमत पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मोदी जी की बेचैनी यह दिखाती है कि आज देश में मोदी बस केजरीवाल से डरते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो उनके विचारों को नहीं। हम न झुकेंगे, ना झुकेंगे हम मोदी जी के अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे।’
केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश चल रही है- राघव चड्ढा
अरविंद केजरीवाल के साथ ईडी की पूछताछ के बीच राघव चड्ढा ने कहा कि, ‘लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है। केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है। कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। केजरीवाल के शरीर को गिरफ्तार कर सकते हो लेकिन केजरीवाल की सोच को नहीं।