रायसेन जिले के बेगमगंज जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पंदरभटा में पानी की समस्या अब लोगों की शादी न होने की वजह बनने लगी है यहां लोग अब अपनी लड़की की शादी इसलिए नहीं करना चाहती कि यहां पानी की काफी समस्या है बेगमगंज तहसील का सुल्तानगंज इलाका जो असंचित क्षेत्र माना जाता है यहां किसानों और लोगों के लिए पानी एक बड़ी समस्या है।
हाल ही में सरकार की जल जीवन मिशन योजना चल रही है जो लोगों को टोटी से हर घर पानी पहुंचने का दावा किया जाता है लेकिन इस इलाके के लोग उस योजना के लिए तरस रहे हैं इस क्षेत्र के ग्राम चरगवां में वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री क्षेत्रीय सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में बांध का भूमि पूजन भी कर दिया था लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया लोगों का कहना है कि इलाके के दर्जन भर गांव जिनमे पंदरभटा, चरगवां, खामखेड़ा, नई गढ़िया, भैंसा, जमुनिया पिपलिया, पिपरिया शाहपुर जैसे अन्य गांव है जहां लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं एक और जहां गांव के लोग पीने के लिए पानी के लिए तड़पते हैं तो वहीं दूसरी ओर पानी न होने के चलते किसान अपनी उपज सही से पैदा नही कर पाते, इलाके के किसान पहले बेगमगंज एसडीएम सौरभ मिश्रा के पास पहुंचे और अपनी समस्या बताई इसके बाद रायसेन जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई ग्रामीण लोगों ने कहा कि या तो प्रशासन हमें पानी दिला दे नहीं तो फिर हमारी शादी करवा दे… ग्रामीणों, किसानो ने अपनी परेशानी बयां की और कहा कि आज गांव के युवाओं की यह स्थिति है कि 50 और 100 एकड़ जमीन होने के बावजूद भी कोई उनको लड़की देने को तैयार नहीं वही इस मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने जांच के बाद लोगों की समस्या को हल करने की बात कही।