लखनऊ । ओमिक्रोन के बीच शहर में क्रिसमस व नये साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है। होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को उम्मीद है कि कोरोना के कारण पूरा साल खराब ही रहा है।
अब क्रिसमस आने वाला है तो होटल कारोबारी इसकी तैयारी में जुट गये हैं। क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए होटल बुकिंग पर डिस्काउंट देने सहित अन्य सुविधाएं देने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि ओमिक्रोन के कारण दिल्ली और मुंबई में क्रिसमस व नये साल के जश्न पर कई पाबंदियां लगा दी है। इससे कारोबारियों में काफी डर हैं। जिसके बाद अधिकांश होटलों में बगैर डीजे व ग्रुप डांस के जश्न मनाना पड़ेगा।
ओमिक्रोन के कारण कई प्लान स्थगित हुए
उत्तर प्रदेश होटल एसोसिएशन के महासचिव गिरीश ओबरॉय ने बताया कि दिल्ली और महाराष्ट्र में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी लगा दी है। वहीं लखनऊ के अधिकांश होटल कारोबारियों ने कई प्लान किया था, लेकिन ओमिक्रोन के कारण स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी करीब 15-20 प्रतिशत बुकिंग हुई है। होटल में हल्के स्तर पर ही नए साल का जश्न मनाया जाएगा। लखनऊ होटल एसोसिएशन के महासचिव श्याम कृष्णानी ने बताया कि क्रिसमस व साल के अंतिम सप्ताह के लिए होटलो में बुकिंग के लिए इनक्वायरी आ रही है। होटल में इस बार हल्के फुल्के रूप में नए साल के जश्न मनाने के आयोजन सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किए जाएंगे।
परिवार वालों के लिए स्पेशल पैकेज का इंतजाम
गोमतीनगर स्थित एक होटल के मैनेजर आकाश सिंह ने बताया कि ओमिक्रोन के कारण इस बार बिना डीजे और ग्रुप डांस के क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दौरान आने वाले कपल और परिवार के साथ आने वाले लोगों को 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। वहीं विभूतिखंड स्थित पांच सितारा होटल के मैनेजर विक्रम सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस साल लोग कहीं घूम नहीं पाये हैं। हर कोई यही चाहता है कि नये साल का स्वागत अच्छे से किया जाये। ताकि पूरा साल हंसी-खुशी बीत सके। क्रिसमस व न्यू ईयर पर परिवार वालों के लिए स्पेशल पैकेज दिया गया है।