नई दिल्ली । दिल्ली में बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के चलते सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढह गया। दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि, ट्रैफिक जाम के कारण दमकल कर्मियों को पहुंचने में देरी हुई। घटना रात को 8:57 बजे घटित हुई। ढहा हुआ मकान सब्जी मंडी इलाके में रॉबिन सिनेमा के पास स्थित है। इसके अलावा बारिश की वजह से दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिर गई, जिससे आसपास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
सब्जी मंडी में मकान ढहा
भारी बारिश की वजह से सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढह गया। रेस्क्यू ऑपपरेशन अभी भी जारी है। स्थानीय निवासी के अनुसार, एक व्यक्ति मलबे में दू गया था। जिसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। एक निवासी ललित ने कहा, ‘इस इलाके की सभी इमारतें बहुत पुरानी हैं… बचाव अभियान चल रहा है…।’ दूसरे निवासी ने कहा, ‘एमसीडी ने इन इमारतों को नोटिस भेजा था और कहा था कि या तो वे खाली कर दें या फिर इनकी मरम्मत करवा लें। लेकिन लोग सुनते ही नहीं। भारी बारिश के बाद यहां ऐसी हादसे होते रहते हैं। यहां के हालात बहुत खराब है। यहां की बिल्डिंग बहुत पुरानी हैं।’
स्कूल की दीवार गिरी
पूर्वी दिल्ली के दरियागंज स्थित हैप्पी स्कूल की दीवार बुधवार को भारी बारिश की वजह से ढह गई। इसकी वजह से सड़क पर खड़ी छह कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। स्कूल दरियागंज थाने में आता है और सड़क कोतवाली थाने में आता है। किसी को चोट नहीं आई है।
गाजीपुर में दो लोग डूबे
बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए और गाजीपुर में 22 वर्षीय एक महिला और उसका बच्चा डूब गया। प्रमुख इलाकों में यातायात जाम हो गया और सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं, जिससे लोग जहां-तहां फंस गए। गाजीपुर पुलिस के अनुसार, तनुजा और उनका तीन साल का बेटा प्रियांश साप्ताहिक बाजार से घरेलू सामान खरीदने के लिए निकले थे कि तभी जलभराव के कारण वे नाले में फिसल गए और डूब गए। यह घटना खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास हुई, जहां सड़क किनारे नाले का निर्माण चल रहा था।