जयपुर। राजस्थान के डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल का अश्लील वीडियो ने देशभर में हड़कंप मचा रखा है। डीएसपी और महिला कांस्टेबल के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। सबसे हैरानी की बात है कि इसमें कांस्टेबल के 6 साल के बेटे से भी अश्लीलता की जा रही है। बच्चे से अश्लीलता करने पर एसओजी ने निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी को पोक्सो एक्ट के तहत उदयपुर से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में तीन दिन के भीतर आरपीएस और महिला कांस्टेबल समेत कुल 6 पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। इनमें झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा, कुचामन सीओ मोटाराम बेनीवाल, कालवाड़ थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी और चितावा थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन चारों के खिलाफ कोई सबूत मिलते हैं तो इन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। अब आरपीएस और महिला कांस्टेबल को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी है। लोग इस घिनौने वीडियो के आरोपियों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे समाज और देश शर्मसार हो रहा है।
इधर, निलंबित पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी हीरालाल सैनी ने मामला दबाने के लिए एक आरपीएस अधिकारी के साथ 50 लाख रुपये में सौदा भी किया था। चितावा थाने में महिला कांस्टेबल के पति ने रिपोर्ट लिखवाई थी, लेकिन इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि चितावा थाना प्रभारी और आरपीएस के बीच 50 लाख रुपये की डील हो चुकी थी, लेकिन तय समय पर पैसे नहीं पहुंचने पर आरपीएस और हीरालाल में विवाद हो गया।
महिला कांस्टेबल ने 13 जुलाई को वॉट्सअप स्टेट्स पर स्वीमिंग पूल की तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए थे। कांस्टेबल ने 26 जुलाई को कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मोबाइल पर दो युवकों ने उसके पुरुष मित्र के साथ के वीडियो का स्क्रीन शॉर्ट भेजा है और वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की है।