जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के थाना गोहलपुर की पुलिस ने रविवार की देर रात 2 आरोपियों को पकडकर 107 नशीले इंजैक्शन का जखीरा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्सबिर के जरिए सूचना मिली कि अख्तर निवासी चारखम्बा नगर में नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़ा है । जिसके बाद पुलिस ने अघोरीबाबा मंदिर के पीछे अख्तर निवासी चारखम्बा बहोराबाग को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी जो थैले के अंदर फैनीरामाईन मेलियट इंजेक्शन आईपी 10 एमएल की 24 नग शीशी कीमती लगभग 459 रूपये एवं 5 पैकेट बूप्रेनोफ्र्रिन इंजेक्शन 5 पैकेटों में 24 नग कीमती 672 रूपये के रखे मिला। आरोपी ने नशीले इंजेक्शन के संबंध में पुलिस को बताया कि वह सभी इंजेक्शन कंजा निवासी चारखम्बा से खरीदकर लाया है।
इसी प्रकार थाना गोहलपुर में सूचना लगी कि आसिफ अंसारी निवासी मक्कानगर मोहरिया हनुमानताल नशीले इंजेक्शन रखे है, जो किसी ग्राहक को बेचने की फिराक मे रियान स्कूल के पीछे शांतिनगर में खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आसिफ अंसारी निवासी मक्कानगर मोहरिया थाना हनुमानताल को पकडा जिसके पास से, फैनीरामाईन मेलियेट इंजेक्शन आईपी 10 एमएल की 29 शीशियां कीमती 555 रूपये एवं 6 नग प्लास्टिक के पैकेट में बूप्रेनोफ्र्रिन इंजेक्शन 30 नग इंजेक्शन कीमती 840 रूपये के रखे मिला। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशीले इंजेक्शन वसीम डॉक्टर निवासी बेनी सिंह की तलेैया सिरसातले गोहलपुर से खरीदकर लाया है। दोनों पर ही सख्त पूछताछ जारी है।