रायपुर। राजधानी रायपुर के नवनियुक्त एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह SP ऑफिस पहुंचे, जहां गुरुवार को पूर्व एसएसपी संतोष सिंह ने रायपुर के नए एसपी के रूप में डॉ. लाल उम्मेद सिंह को चार्ज सौंपा है। साथ ही उन्होंने नए एसपी डॉ. लाल उम्मेद को बुके भेंट कर शुभकामनाएं भी दी है। गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद डॉ. लाल उम्मेद ने रायपुर SP ऑफिस में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि, राजधानी रायपुर में अवैध नशे का चलन पिछले कुछ सालों से बढ़ गया है। वहीं आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट, मारपीट की घटनाओं ने रायपुरवासियों को परेशान कर रखा है। डॉ. लाल उम्मेद सिंह के राजधानी रायपुर एसपी के रूप में पदभार संभालने से लोगों में उममीद जगी है कि, वे अपनी विशिष्ट पुलिसिंग शैली से रायपुर को अपराधमुक्त मुक्त कर पाएंगे।