रायपुर. शनिवार और रविवार की दरमियानी रात राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाने में खड़ी जब्ती की दर्जनों गाडिय़ों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैलती गई और जिन गाडिय़ों में थोड़ा-बहुत पेट्रोल था उसमें हल्के विस्फोट भी हुए और इससे आग और तेजी से फैल गई.
आग की तेज लपटें इतनी भयानक थी कि थाने के बाजू में स्थित पुलिस कालोनी को भी अपनी चपेट में ले लिया और वहां भी आग लगने से नुकसान हुआ. चूंकि वहां बिजली नहीं काटी जा सकी थी इसलिए आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि इस हादसे में फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है. हालांकि दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि आग कैसे लगी और किन कारणों से लगी है, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बताया यह भी जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था. लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइक में आग कब लगी. इस दौरान अग्निशमन के जावन स्टीफन, इंद्रजीत साहू, गुलशन जायसवाल, वेणु माधवन, भुवन लाल पुरैना, संजय सिदार, कुबेर वर्मा की अहम भूमिका रही.