भोपाल । भाजपा विधायकों, कार्यकर्ताओं और संगठन के अन्य नेताओं द्वारा पार्टी लाइन से हटकर दिए जाने वाले बयानों से प्रदेश संगठन नाराज है। इसको लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों से कहा है कि ऐसी बातें नहीं कहें जो पार्टी की गाइडलाइन से बाहर हो। बिना पार्टी लाइन दिए जाने वाले बयानों पर नियंत्रण किया जाना है। जो लाइन तय की गई है, उसके अलावा कुछ बात न करें। मीडिया से बात करें लेकिन संयम बरकरार रखें।
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि हर स्तर के पदाधिकारी प्रवास पर जोर दें और इस संबंध में पार्टी के दिशा-निर्देशों पर पूरी तरह से अमल करें। राव ने कहा कि जिन जिलों में कार्यसमिति, मोर्चा-प्रकोष्ठों का गठन बाकी है उसे समय सीमा में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। राव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच कार्य का विभाजन करें ताकि हर काम के लिए कार्यकर्ता और हर कार्यकर्ता को उचित काम मिल सके।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कार्यसमिति सदस्य और पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए जिले के प्रभारी मंडल स्तर तक लगातार प्रवास करें। संगठन के विस्तार तथा युवाओं को पार्टी से जोड़ने में हमारे मोर्चा, प्रकोष्ठों की क्या भूमिका हो सकती है, इस पर विचार करने की जरूरत है।
प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष में पार्टी ने विस्तारक योजना के लिए 20 से 30 जनवरी का समय तय किया है। इसमें पूरे प्रदेश में 20 हजार विस्तारक बूथों पर जाएंगे। सभी विस्तारक हर बूथ पर एक दिन का समय दें और हम सभी को भी इस अभियान में 100 घंटे का समय देना है।
पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं हमारी ताकत हैं, ये योजनाएं नीचे तक कैसे पहुंचें, इसकी चिंता सभी को करना चाहिए। हमें अपने संगठन को समाज के सहयोग से चलाना है, इसलिए समाज के सहयोग से समर्पण निधि एकत्र करें।