भोपाल। मध्यप्रदेश ऐसा राज्य बन गया है जहां अब डाक्टरों की पढ़ाई हिंदी में रही है। इसका शुरूआत भी हो चुकी है। भोपाल के गांधी मेडिकल से हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला मध्यप्रदेश (MP) देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में करवाई जाएगी।
बता दें कि रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहने मेडिकल की हिंदी किताबों का विमोचन कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर्स को आरएक्स (RX) के बजाय हिंदी में श्रीहरि लिखने की सलाह दी थी। जिसके बाद डॉक्टर ने भी सीएम की बात को मान लिया और आरएक्स की जगह श्रीहरि लिखकर श्रीगणेश कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सतना के डाक्टर ने हिंदी में दवाई का पर्चा लिखकर सुर्खियां बटोर ली हैं। यहां के कोटर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी सर्वेश सिंह का हिंदी में लिखा पर्चा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉक्टर सर्वेश ने आरएक्स के बजाय श्रीहरि लिख कर दवाओं के नाम हिंदी में लिखे हैं।
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उनके प्रयास का पहला अध्याय मेडिकल की पढ़ाई (MBBS In Hindi) से शुरू हो रहा है। जहां एमबीबीएस की पढ़ाई का पाठ्यक्रम हिन्दी (MBBS Syllabus In Hindi) में तैयार किया गया है और उस पढ़ाई की शुरूआत मध्यप्रदेश (MP) में हो रही है। जिसका कोर्स भी बनकर तैयार हो गया और उद्घाटन भी हो चुका है।
विदित हो कि दो पहले मुख्यमंत्री ने चौहान ने सुझाव दिए थे कि आरएक्स की जगह सबसे पहले डॉ. पर्चा में लिखे श्री हरि (Shri Hari) और दवा का नाम लिख दो हिन्दी में, क्रोसिन हिन्दी में लिख दो, बोलो क्या दिक्कत है, इससे कोई दिक्कत नही आएगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम और डॉक्टरों को दिए जा रहे सुझाव का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद डाक्टरों ने भी सीएम की बात को मानते हुए इसका भी श्रीगणेश कर दिया है।