पेट दर्द एक आम समस्या हो सकती है, जो अक्सर कब्ज या अपच के कारण होती है। लेकिन अगर दर्द लगातार बना रहे और असहनीय हो जाए, तो इसे अनदेखा न करें। यह अपेंडिक्स कैंसर का संकेत भी हो सकता है। अपेंडिक्स (Appendix) पेट में स्थित छोटी और बड़ी आंत के बीच एक छोटी ट्यूब जैसी संरचना होती है। जब इस अंग की कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि होती है, तो अपेंडिक्स कैंसर विकसित हो सकता है। अभी तक इसके सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
किन लोगों को ज्यादा खतरा?
यह रेयर कैंसर है, जो किसी भी उम्र में हो सकता है।
बच्चों और युवाओं में यह दुर्लभ होता है।
40 से 60 साल की महिलाओं में इसका खतरा अधिक पाया गया है।
अपेंडिक्स कैंसर के लक्षण
बिना किसी प्रयास के वजन कम होना
पेट के निचले दाहिने हिस्से में लगातार दर्द
पेट में सूजन या आकार में वृद्धि
लगातार दस्त या कब्ज
मतली और उल्टी की समस्या
अपेंडिक्स कैंसर का इलाज- इसका इलाज दवाइयों, कीमोथेरेपी और लक्षित थेरेपी के माध्यम से किया जाता है। कुछ मामलों में सर्जरी की जरूरत भी पड़ सकती है।