इस साल कर्नाटक की दिविता राय 71वें मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। जहां उन्होंने नेशलन कॉस्ट्यूम राउंड में सोने की चिड़िया के आकार का गोल्डन आउटफिट पहना और उनका ये लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 80 से ज्यादा ब्यूटी पेजेंट हिस्सा लेंगी और 14 जनवरी को अमेरिका के लुइसियाना के न्यू ऑरलियंस अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर में इसका आयोजन किया जाएगा। दिविता मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स 2023 के मंच पर गोल्डन बर्ड बनकर इंडिया को रिप्रेजेंट किया और हर देशवासी को गौरान्वित कर दिया।
गोल्डन बर्ड बनकर किया इंडिया को रिप्रेजेंट
दिविता राय ने साल 2022 में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया था, जिसे हरनाज संधू ने पहनाया था। इस बार वह मिस यूनिवर्स 2023 में भारत को रिप्रेजेंट करने पहुंची हैं, जहां वह फैशन डिजाइनर अभिषेक शर्मा के आउटफिट में नजर आईं। इस गोल्डन ड्रेस को डिजाइनर ने नेशनल कॉस्ट्यूम बताते हुए कहा कि इंडिया को गोल्डन बर्ड के नाम से जाना जाता है और उसे ही उनकी ड्रेस रिप्रेजेंट कर रही थी। हमारे रिच कल्चरल हेरिटेज को दर्शाती इस आउटफिट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
मैटेलिक लहंगे में मारी एंट्री
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने जैसे ही एंट्री की, हर किसी की निगाहें उनकी गोल्डन बर्ड जैसी ड्रेस पर टिकी रह गईं। इस गोल्डन मैटेलिक आउटफिट पर हेवी एम्बैलिश्मेंट नजर आ रहा था। लहंगे को मध्य प्रदेश के चंदेरी राज्य से लाए गए टिशू फैब्रिक से बनाया गया था, जो हमारे मॉर्डन इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहा था।
पंखों ने आउटफिट को बना दिया यूनिक
इस स्टनिंग आउटफिट पर फ्लोरल एंब्रॉइडरी, जियोमेट्रिकल पैटर्न्स के साथ पर्ल्स को ऐड किया गया था। ब्लाउज और लहंगा स्कर्ट की वेस्ट पर यही गोल्ड मैटेलिक लीफ एंब्रॉइडरी और पर्ल्स नजर आ रहे थे। स्कर्ट पर सुनहरे फूलों की एपलीक एंब्रॉइडरी की गई थी और दुपट्टे पर जरी वर्क के साथ पर्ल की डिटेलिंग थी। वहीं पीछे की तरफ जोड़े गए स्ट्रकचर्ड विंग्स इस आउटफिट की जान थे।
ड्रेस से दिखाई भारत की ताकत
दिविता के इस आउटफिट में विंग्स को जोड़ने के पीछे डिजाइनर अभिषेक ने बताया कि वो पंख पोषण और देखभाल की शक्ति को दर्शाते हैं, जिसे भारत ने दुनिया के नागरिकों के लिए मुश्किल समय में दिखाया है और देखभाल भी की है और हम हमेशा ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली’ की धारणा के साथ खड़े रहे हैं। बता दें कि दिविता पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं।
कौन हैं दिविता राय?
दिविता राय का जन्म 10 जनवरी, 1998 को मैंगलोर में हुआ था। वह पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं। साल 2022 में उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया था।
मिस यूनिवर्स में कौन हिस्सा लेता है?
मिस दीवा और फेमिना मिस इंडिया दोनों ही ब्यूटी पेजेंट का एक हिस्सा है, जो इस प्रतियोगिता को जीतता है, वो मिस यूनिवर्स में भी भारत की तरफ से हिस्सा लेता है।
2022 का मिस यूनिवर्स कौन बना?
दिविता राय को मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का क्राउन 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधु ने पहनाया था। अब वह 71वें मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।