दमोह। दमोह जिले की पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ भूरसिंह रावत को सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज बीस हजार रुपए (20000) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीईओ भूर सिंह रावत द्वारा ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा से ग्राम पंचायत में किए गए निर्माण कार्यों के भुगतान के कमीशन के एवज मे रिश्वत की मांग की गई थी।

पीड़ित सरपंच द्वारा मामले की शिकायत सागर लोकायुक्त पुलिस से की गई, जिस पर आज सुबह सागर लोकायुक्त की टीम ने जनपद पंचायत सीईओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त कार्यवाही के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर हड़कंप के हालत नजर आए. गौरतलब है कि सीईओ भूर सिंह रावत पटेरा जनपद के साथ-साथ हटा जनपद के अतिरिक्त प्रभार के रूप में भी कार्य देख रहे हैं।

सरपंच रामकुमार मिश्रा ने बताया कि वह पिछले दो सालों से परेशान थे क्योंकि बाउंडरी वॉल निर्माण का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण पांच लाख रुपए का भुगतान अटका हुआ था। जनपद सीईओ के की ओर से 15 से 20 प्रतिशत कमीशन की राशि रिश्वत के रूप में मांगी जा रही थी, इसलिए उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत करने का निर्णय लिया।