ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अमायन के शासकीय सीएमराइज स्कूल में पदस्थ शिक्षक को सयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। शिक्षक पर आरोप है कि उसने भर्ती के दौरान जनवरी 2001 के बाद हुई तीसरी संतान की जानकारी छिपाकर विभाग को गुमराह कर 30 मार्च 2023 को शिक्षक की नौकरी हासिल की।

शिक्षक गणेश प्रसाद शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 21 मीरा कालोनी भिण्ड के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उन्होंने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान जनवरी 2001 के बाद हुई तीसरी संतान की जानकारी छिपाकर शिक्षा विभाग को गुमराह करते हुए नौकरी हासिल कर ली हैं। उक्त शिकायत की जांच सही पाए जाने पर शिक्षक गणेश प्रसाद शर्मा को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। शिक्षक गणेश प्रसाद शर्मा भिण्ड जिले के अमायन के सीएमराइज स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक के रुप में चार माह पहले ही पदस्थ किए गए थे।