टीवी एक्टर गौतम सिंह विग ‘बिग बॉस 16’ के घर के अंदर हैं। उनके समर्थन में बाहर कई फैंस हैं। ऐसी ही एक चीयरलीडर हैं उनकी एक्स वाइफ ऋचा गेरा। दिसंबर 2020 में दोनों का तलाक हो गया। गौतम के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कई सारी बातें कही हैं। साथ ही उन्होंने बिग बॉस के घर में उनकी गेम को लेकर भी अपनी राय दी है। वह कहती हैं, ‘हम बेहद अच्छे हैं और अच्छी दोस्ती शेयर करते हैं। गौतम और मैं बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं कि अच्छी दोस्ती सफल शादियों में तब्दील हो। जब आप बिजी होते हैं, तो एक-दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है और पार्टनर के रूप में अपेक्षाएं हमेशा बढ़ती हैं, जिसे पूरा करना मुश्किल हो सकता है। हमने इसे समझा और अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि हमारा रिश्ता प्रभावित हो या एक-दूसरे के लिए सम्मान कम हो।’

गौतम के गेम पर ऋचा क्या बोलीं?
एमबीए करने वाली ऋचा एक विदेशी बैंक में एवीपी, एचआर के रूप में काम करती हैं। वह रियलिटी शो में गौतम  के रियल होने की बात करती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं हर साल बिग बॉस देखती हूं और हमेशा गौतम से कहती थी कि मैं चाहती हूं कि वह शो में भाग लें। जब उन्होंने इसे लिया, तो मुझे फोन किया और कहा कि वह मेरा सपना पूरा करने जा रहा है। वह बहुत अच्छा कर रहा है। मुझे यकीन है कि वह फिनाले में पहुंचेगा और मैं उसे ट्रॉफी उठाते देखने के लिए एक्साइटेड हूं।’

गौतम का सौंदर्या के साथ अट्रैक्शन है- ऋचा
गौतम का सौंदर्या शर्मा के साथ करीबियों की भी चर्चा है। कई लोग गौतम पर कैमरे के लिए इसे नकली दिखाने का आरोप लगाते रहे हैं। वह अपने रिश्ते को लेकर कितनी सहज हैं? इस पर ऋचा ने कहा, ‘मैं गौतम को आगे बढ़ते देख खुश हूं। चाहे घर के अंदर हो या बाहर, यह पूरी तरह से गौतम का फैसला है। सौंदर्या की अपनी प्लानिंग्स होंगी। वे घर के अंदर सबसे अच्छे दिखने वाले कपल हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि वे इसमें जल्दबाजी कर रहे हैं। जितना मैं गौतम को जानती हूं, वह किसी इंसान को जानने और प्यार करने में समय लेते हैं। मुझे लगता है कि यह दोनों तरफ से अट्रैक्शन है, प्यार नहीं। गौतम एक दोस्त के रूप में एक प्रेमी से बेहतर हैं।’

प्यार पर ध्यान न देकर गेम पर दें
वह आगे कहती हैं, ‘सौंदर्या उनको सपोर्ट करने की पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन उन्हें भी फ्री होकर भी खेलना होगा। वे अब रिश्ते से बंधे हैं। वह वाकई अच्छा कर सकते हैं अगर वह खेल पर ध्यान दें और वह प्यार पर अधिक ध्यान देकर इसे खराब कर रहे हैं। प्यार बाहर आकार कर लो।’

बिग बॉस तो गौतम के पीछे पड़ गए
ऋचा यह भी बताती हैं कि कैसे गौतम को हर समय निशाना बनाया जाता है और उनसे पूछताछ की जाती है। वह कहती हैं, ‘असली वह वही है जो पहले हफ्ते में था, एक मस्ती करने वाला लड़का। सप्ताह-दर-सप्ताह उनके बिहेवियर पर पूछे जाने पर वह होश में आए। बिग बॉस ने इसे पकड़ लिया है और बहुत अधिक माइंड गेम खेल रहे हैं। उन्होन ज्यादा खींच दिया गौतम को और इतना नहीं करना चाहिए। आप उसे हर चीज के लिए नहीं खींच सकते, चाहे वह प्यार और दोस्ती के लिए हो। इतने आरोप लगने के बाद कोई भी सचेत होगा, क्योंकि यह नेशनल टेलीविजन पर हैं। उन्हें अपना खेल खेलने की आजादी मिलनी चाहिए।’