भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुजरात के हाल ही के चर्चित राजनैतिक घटनाक्रमों के परिप्रेक्ष्य में आज तंज कसते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में ‘स्लेट’ कब साफ होगी। सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मोदीशाह का गुजरात में अच्छा प्रयोग है। पहले एक मंत्रिमंडल को खा कमाकर लूटने का पूरा मौका दो और चुनाव के पहले नए चेहरों को लाकर स्लेट साफ कर दो। साहब, अब मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड व कर्नाटक में स्लेट कब साफ करेंगे?’ गुजरात में हाल ही में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही पूरे मंत्रियों को भी बदल दिया है। ‘नो रिपीटेशन’ फार्मूले के तहत कल जिन 24 मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी, वे सभी नए चेहरे हैं। इस घटनाक्रम के बाद भाजपा शासित अन्य राज्यों के बारे में राजनैतिक विश्लेषक अपनी अपनी तरह से विश्लेषण करने में लगे हुए हैं।