भोपाल: कांग्रेस की बैठक के बाद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हर संसदीय क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. चुनाव के नतीजे आने तक सभी पर्यवेक्षक जिलास्तर तक संगठन के साथ काम करेगे. सभी पर्यवेक्षक चुनाव तक AICC को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. आज पूरे प्रदेश में आम राय बन चुकी है. इस चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन रही है. एमपी में जगह जगह IT ओर ED के दफ्तर खोले जा रहे हैं.
पूंरे छत्तीसगढ़ में सरकार के मंत्रियों पर ED लगी हुई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि खबरें आ रही हैं एमपी में विपक्ष के ऊपर छापेमारी की रणनीति बनाई जा रही है. बीजेपी अमित शाह और मोदी जी के नेतृत्व में घोटालेबाजों के यहां छापे नही मारेंगे. जो सत्ता से बाहर हैं उनको डराने के लिए छापेमारी की तैयारी की जा रही है. दिग्विजय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि डरे वो जिन्होंने अवैध धन कमाया हो. हम लोग डरने वाले नहीं हैं.