जबलपुर: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है 2023 का चुनाव. भ्रष्टाचार से कमाए हुए धन से चुनी हुई सरकार के साथ जो सलूक हुआ है उससे आम जनता बदला लेना चाहती है. लाडली बहना योजना को लेकर दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि, कहने में क्या जाता है भाषण ही देना है.

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आदतन झूठ बोलने की बीमारी से पीड़ित हैं सीएम शिवराज और पीएम मोदी. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी को मेगलोमीनिया की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान एक जैसी बीमारियों से पीड़ित बताया. दिग्गी ने कहा कि, योजना के एक-एक फॉर्म भरवाने में हजार 1200 रुपए खर्च हुए. ओटीपी न मिलने से भटक रही हैं बहनें. कमलनाथ जी ने हर वादा पूरा किया.

विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार इतनी सीटें जीतेगी की कोई खरीद नहीं पाएगा.मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार करेगी जोरदार प्रदर्शन.मध्यप्रदेश का कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से और जोश में है.इस बार तपे हुए कांग्रेसियों को टिकट दी जाएगी. हमारे आदिवासी विधायक सबसे ईमानदार. 27 में केवल एक ही बिक पाया था.

बता दें कि रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के ग्राम पचामा में कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को बताया झूठ बोलने वाला बताया. इसके अलावा दिग्गी राजा ने अपने आप को आस्तिक होते हुए नास्तिक बताया. दिग्विजय सिंह ने कहा इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है. शिवराज सिंह की झूठ की दुकान अब नहीं चलेगी.